Monday 20 March 2017

मकड़ी का जाला - नैतिक कथा - Spider Wave Moral Story in Hindi | Baby Land





मकड़ी का जाला - नैतिक कथा -  Spider Wave Moral Story in Hindi | Baby Land



एक मकड़ी थी. उसने आराम से रहने के लिए एक शानदार जाला बनाने का विचार किया और सोचा की इस जाले मे खूब कीड़ें, मक्खियाँ फसेंगी और मै उसे आहार बनाउंगी और मजे से रहूंगी .

      उसने कमरे के एक कोने को पसंद किया और वहाँ जाला बुनना शुरू किया. कुछ देर बाद आधा जाला बुन कर तैयार हो गया. यह देखकर वह मकड़ी काफी खुश हुई कि तभी अचानक उसकी नजर एक बिल्ली पर पड़ी जो उसे देखकर हँस रही थी.मकड़ी को गुस्सा आ गया और वह बिल्ली से बोली , ” हँस क्यो रही हो?”





----------------------------

Do You Like it Don’t Forget to Subscribe

Join Us at : http://babylandnew.blogspot.in/

Tweeted Us : https://twitter.com/babylandnew

Follow Now : https://goo.gl/HxxEma

Subscrune Here : https://goo.gl/x15xvd

-------------------------------


No comments:

Post a Comment