Monday 20 March 2017

पतन का कारण | Patan Ka Karan - Moral Story in Hindi | Baby Land





पतन का कारण | Patan Ka Karan - Moral Story in Hindi | Baby Land



श्रीकृष्ण ने एक रात को स्वप्न में देखा कि, एक गाय अपने नवजात बछड़े को प्रेम से चाट रही है। चाटते-चाटते वह गाय, उस बछड़े की कोमल खाल को छील देती है । उसके शरीर से रक्त निकलने लगता है । और वह बेहोश होकर, नीचे गिर जाता है।



श्रीकृष्ण प्रातः यह स्वप्न,जब भगवान श्री नेमिनाथ को बताते हैं । तो, भगवान कहते हैं कि :-



यह स्वप्न, पंचमकाल (कलियुग) का लक्षण है ।



कलियुग में माता-पिता, अपनी संतान को,इतना प्रेम करेंगे, उन्हें सुविधाओं का इतना व्यसनी बना देंगे कि, वे उनमें डूबकर, अपनी ही हानि कर बैठेंगे। सुविधा, भोगी और कुमार्ग – गामी बनकर विभिन्न अज्ञानताओं में फंसकर अपने होश गँवा देंगे।



----------------------------

Do You Like it Don’t Forget to Subscribe

Join Us at : http://babylandnew.blogspot.in/

Tweeted Us : https://twitter.com/babylandnew

Follow Now : https://goo.gl/HxxEma

Subscrune Here : https://goo.gl/x15xvd

-------------------------------


No comments:

Post a Comment